उत्तराखंड
देवदूत बनी ITBP, जिंदगी-मौत के बीच टूटे ग्लेशियर की चपेट में आए जवान का ऐसे किया रेस्क्यू…
पिथौरागढ़: जाको राखै साईयां मार सके न कोई। ये कहावत आपने सुनी तो होगी लेकिन इस खबर को पढ़कर आपको यकीन भी हो जाएगा। टूटते ग्लेशियर की चपेट में आए एक शख्स के लिए देवदूत बन कर आई आईटीबीपी। ग्लेशियर की चपेट में आने से शख्स वहीं फंस गया और दो घंटे तक जिंदगी-मौत के बीच लटका रहा। ऐसे में उसकी जान भी जा सकती थी। लेकिन कहते है न जिसकी जिंदगी लिखी हो वो मर नहीं सकता। यहीं हुआ जवान की जान बचाने सेना के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी और युवक को सकुशल रेस्क्यू कर लिया।
बता दें कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के मिलम तहसील क्षेत्र में अचानक एक ग्लेशियर टूट गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बड़ा क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक मोहित कुमार खाद्य दुकानों का निरीक्षण कर घर वापस लौट रहे थे। तभी उनके ऊपर ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर आ गया, जिसमें मोहित फंस गए। हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी। जिसके बाद मोहित ने जान बचाने के लिए हो-हल्ला मचाया. तभी पास के ही आईटीबीपी कैंप के जवानों तक मोहित की आवाज पहुंची।
आईटीबीपी के जवानों ने पिथौरागढ़ जिले के खाद्य निरीक्षक मोहित कुमार के लिए देवदूत साबित हुए। आईटीबीपी के जवानों ने बर्फ काटने के उपकरण की मदद से बर्फ काटकर खाद्य निरीक्षक को सकुशल बाहर निकाला। इस रेस्क्यू में करीब दो घंटे लगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
