उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग:जापान में तेज तूफान टाइफून का अलर्ट जारी
UT-टोक्यो। जापान में तेज तूफान ‘टाइफून’ आने का आसार है। राजधानी टोक्यो और जापान के प्रशांत तट पर 80 सेंटीमीटर (31 इंच) बारिश और तेज आंधी तूफान का अनुमान बताया गया है।
तूफान से निपटने के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है। तूफान और ज्यादा खतरनाक हो इससे पहले ज्यादा जोखिम वाले स्थान के नजदीक रहने वाले लोगों को क्षेत्र खाली करने का आदेश दिया गया है।
तूफान की चेतावनी के चलते रग्बी विश्व कप के मैच को रद कर दिया गया है। इसके साथ ही शनिवार को सरकार ने अन्य कार्यक्रमों को भी रद कर दिया है। राजधानी टोक्यो में उड़ानें और ट्रेन सेवाएं भी रोक दी गईं हैं।
अधिकारियों ने तटीय समुद्र तटों की जाँच की जिसमें तेज बारिश के चलते टोक्यो के किहो दक्षिण पश्चिम शहर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण यहां पर लोग दुकानों पर चढ़े हुए हैं और नावों पर लंगर डाला गया है। सरकार की चेतावनी के बाद टोक्यो के लोग बोतलबंद पानी, नूडल्स और अन्य खाने की चीजे खरीद रहे हैं।
मौसम विज्ञान एजेंसी के अधिकारी यासुशी कजीहारा ने बताया कि टाइफून हागिबिस एक आंधी जैसा दिखाई दिया है। ऐसै ही तूफान सन 1958 में भारी बारिश के साथ टोक्यो क्षेत्र से टकराया था और पंद्रह लाख घरों में पानी भर गया था। उस तूफान में 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आदि कर्मयोगी मिशन से देहरादून जिले के 41 जनजाति बाहुल्य गांव होंगे शत प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित
मुख्यमंत्री ने आपदा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार

You must be logged in to post a comment Login