पिथौरागढ़ की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष झूलाघाट आरती ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, बिन निवासी वाहन चालक संदीप आर्य, जो शराब के नशे में वाहन चला रहा था को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। साथ ही, सूवकोट निवासी एक नाबालिक द्वारा वाहन चलाने के मामले में अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त, झूलाघाट पुलिस द्वारा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 04 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।