उत्तराखंड
JOB ALERT: उत्तराखंड में दो दिन बाद निकलेगी इन पदों पर बंपर भर्ती, हो जाएं तैयार…
JOB ALERT: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। उत्तराखंड में जल्दी सरकारी नौकरियों की बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। इसमें सबसे पहले दो दिन बाद विभिन्न विभागों में समूह-ग के 519 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 519 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तक या बुधवार की सुबह नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए अगले साल पांच मार्च को परीक्षा प्रस्तावित है।
रिपोर्टस की माने तो कनिष्ठ सहायक के बाद राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि, पशुपालन और उद्यान विभाग में समूह-ग के 463 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जनवरी में जारी किया जाएगा। इसके बाद शिक्षा विभाग में भी हजारों पदों पर भर्ती की जा सकती है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पास अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की करीब 18 समूह-ग भर्तियों की जिम्मेदारी है। आयोग अब तक पुलिस कांस्टेबल, पटवारी-लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार और बंदीरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर चुका है। जिस पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए-सीएम धामी
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
