उत्तराखंड
जॉब अलर्ट- एसबीआई ने अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन मांगे, 8500 रिक्तियां।10 दिसम्बर लास्ट डेट…
उत्तराखंड: प्रदेश के युवा जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने चाहते हैं उनके लिए भारतीय स्टेट बैंक एक अच्छा सुनहरा मौका लेकर आया है। भारतीय स्टेट बैंक ने अप्रेंटिस के लिए पूरे देश में 8500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। उत्तराखंड के युवाओं के पास अच्छा मौका है, एसबीआई के साथ जुड़ने का। भारतीय स्टेट बैंक ने उत्तराखंड के लिए 269 पदों को आरक्षित किया है।
उत्तराखंड के युवा इन पदों के लिए भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जारी विज्ञापन से पूरी जानकारी देख व पढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू हो गई है और 10 दिसंबर 2020 तक चलेगी।
अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि उम्मीदवारों की उम्र 31 अक्टूबर, 2020 तक 20-28 वर्ष के बीच होने पर ही पद के पात्र होंगे। साथ ही ऊपरी आयु सीमा में छूट SC / ST / OBC / PWD उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार लागू होगी।
भर्ती परीक्षा की अनुमानित तिथि जनवरी 2021 के महीने में रखी गई है और यह अप्रेंटिस की भर्ती 3 साल के लिए की जा रही है। अधिसूचना में कहा गया है कि “चयनित प्रशिक्षुओं को बैंक में 3 साल के अप्रेंटिस इंगेजमेंट के दौरान आईआईबीएफ (JAIIB / CAIIB) की परीक्षाओं में अर्हता प्राप्त करने के लिए तैयार होना चाहिए”
प्रशिक्षु के वेतन पर एसबीआई ने कहा कि प्रशिक्षु को प्रथम वर्ष 15000, द्वितीय वर्ष 16500 और तृतीय वर्ष 19000 प्रतिमाह मिलेगी। इन 3 सालों में आईआईबीएफ की परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद भी अभ्यर्थी 3 साल तक बैंक से जुड़े रहेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट में विज्ञप्ति देख सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें