उत्तराखंड
Job: युवाओं के लिए खुशखबरी, आयोग ने इन पदों पर निकाली सीधी भर्ती, ऐसे करें आवेदन…
देहरादून: बेरोजगारों युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभिन्न विभागों और अकादमी में अनुदेशकों के पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहे हैं। आयोग ने जनजाति कल्याण विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, लघु सिंचाई विभाग और उरेडा के 157 रिक्त पदो पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जिसके लिए आयु सीमा 18 से 43 और 21 से 43 के बीच मांगी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 अक्टूबर से 25 नवंबर 2021 तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित होने का अनुमान है।
इन विभागों में हैं इतने पद
जनजाति कल्याण विभाग
अनुदेशक विद्युत – 4
अनुदेशक डीजल मैकेनिक – 2
अनुदेशक मोटर मैकेनिक – 2
अनुदेशक वैल्डर – 2
अनुदेशक फिटर – 5
प्राविधिक शिक्षा विभाग
कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स – 8
कर्मशाला अनुदेशक विद्युत – 8
कर्मशाला अनुदेशक – 109 (फिटिंग, प्लम्बिंग, कारेपेंट्री एवं पैटर्न मेकिंग मशीन शॉप, वेल्डिंग, शीट मैटल, पेंटिंग, लोह कला, फाउंड्री मोल्डिंग, फिटिंग, शीट मैटल/मैकेनिकल ऑटो)
उत्तराखंड प्रशासन अकादमी
लाइनमैन – 1,
लघु सिंचाई विभाग
सहायक बोरिंग टैक्नीशियन – 13
उरेडा
तकनीकी सहायक – 3
विज्ञापन प्रकाशन तिथि : 5.10.2021
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि : 12.10.2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 25.11.2021
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय : मार्च 2022
बता दें कि इस भर्ती में आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य किया गया है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा OTR प्रोफाइल नहीं भरे गए हैं, उन्हें आवेदन से पूर्व OTR भरना जरूरी हैं। OTR में भरी गई जानकारी या डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा। आवेदन से पूर्व OTR को सावधानी से भरें। आवेदन पत्र भरने से पूर्व OTR की जानकारी OTR के Edit विकल्प में जाकर संशोधित कर लें। त्रुटि होने पर अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थन निरस्त हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें