उत्तराखंड
Job Update: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के इस दिन होंगे एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड…
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आया है। भर्ती परीक्षा के लिए गुरूवार को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कांस्टेबल (Constable) Uttarakhand Police Constable Notification 2022 के 1521 पदों के लिए भर्ती होनी हैं। जिसकी परीक्षा 18 दिसंबर को होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आठ दिसंबर को जारी होंगे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 413 केंद्र बनाए गए हैं। बड़ी परीक्षा होने के कारण आयोग ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से पुख्ता इंतजाम किए हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग में आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक के 1521 पदों पर भर्ती के लिए 2,58,448 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 1,80,005 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,30,445 उम्मीदवार पास हुए थे। इस बीच यह भर्ती यूकेएसएसएससी से राज्य लोक सेवा आयोग को मिल गई। इस भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग द्वारा आधिकारिक घोषणा के बाद अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके Uttarakhand Police Constable Hall Ticket 2022 Download कर सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
- आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर जाये ।
- मुख्य पेज पर जाने के पश्चात Admit Card Section में जाये।
- अब Uttarakhand Police Constable Hall Ticket 2022 पर क्लिक करें ।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक डाल का सबमिट करें।
- आपका उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड दिखेगा, इसकी 2 प्रतियां प्रिंट करना है ।
- परीक्षा सम्बंधित सभी IMP Rules ऑफिसियल वेबसाइट पर जरूर देंखे ।
- परीक्षा देने जाते वक़्त अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर ID) जरूर ले के जाये।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें