उत्तराखंड
JOBS: उत्तराखंड में समूह ‘ग’ सहित इन पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू, जानिए भर्ती की पूरी जानकारी…
देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मत्स्य विभाग में समूह ग सहित 201 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। मत्स्य निरीक्षक के 28 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती और गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी में राजकीय पर्यवेक्षक के 64 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर 20 जनवरी से 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 201 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है । मत्स्य विभाग में समूह ‘ ग ‘ के अन्तर्गत मत्स्य निरीक्षक के 28 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है । इन पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन 20 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय से मत्स्य विज्ञान में स्नातक उपाधि अथवा सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य उपाधि अथवा गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से मात्स्यिकी विज्ञान में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है व इन पदों के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें पद की न्यूनतम अर्हता से संबंधित विषय पर आधारित प्रश्न होगे ।
इसके साथ ही उत्तराखण्ड सहकारिता विभाग के गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के अन्तर्गत राजकीय पर्यवेक्षक के 64 रिक्त पदों , सहायक विकास अधिकारी ( सहा ) / सहकारी निरीक्षक वर्ग -2 के 06 रिक्त पदों बीज परीक्षण सहायक 02 पदों तथा फार्म पर्यवेक्षक के 01 रिक्त पद 73 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है । इन पदों के लिए 24 जनवरी से 9 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन के कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक अर्हता कृषि / अर्थशास्त्र / वनस्पति विज्ञान में स्नातक उपाधि है । इन पदों के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें पद की न्यूनतम अर्हता से संबंधित विषय पर आधारित प्रश्न होगे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें