उत्तराखंड
Jobs: प्रदेशभर के विभिन्न अस्पतालों में नौकरी का मौका, 507 पदों पर निकली भर्ती…
देहरादून: प्रदेश में बढ़ती महामारी के चलते अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी की कमी को दूर करने के लिए उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) ने 507 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। उपनल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सबसे ज्यादा नैनीताल से 228 पदों व पौड़ी गढ़वाल में 86, देहरादून में 70, हरिद्वार में 55, टिहरी गढ़वाल में 21, चंपावत में 17, रुद्रप्रयाग में 16, बागेश्वर में 7, चमोली में 6, अल्मोड़ा में 1, पदों पर भर्ती का मौका दिया गया है। इनमें लैब टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट, लैब अटेंडेंट, आशुलिपिक, गनमैन, सफाईकर्मी, ड्राइवर मैकेनिक आदि के पद शामिल हैं।
प्रदेश कोरोना महामारी झेल रहा है लोगों को अस्पताल में बेड मिलना मुश्किल हो गया है साथ ही स्वास्थ्य कर्मी की कमी भी खलने लगी है। वहीं राज्य सरकार ने हाल में ही डीआरडीओ के सहयोग से देहरादून और हल्द्वानी 500-500 बेड के दो अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही अस्पतालों के निर्माण के लिए संबंधित विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ इन पदों पर भर्ती से सभी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती का बेहतर मौका भी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले इच्छुक युवाओं को आवेदन ईमेल के माध्यम से भी ऑनलाइन कर सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए उपनल की वेबसाइट पर जाएं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें