उत्तराखंड
दून में “जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ कम्यूनिकेशन” का गठन…
देहरादून। जैन धर्मशाला में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पत्रकारों ने चर्चा और परिचर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि पत्रकारों के हितों की रक्षा और पत्रकारिता के उत्थान के लिए एक नया संगठन गठित किया जाए। इस संगठन का नाम “जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ कम्यूनिकेशन” रखा गया।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंधन को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। संगठन के अन्य पदाधिकारी में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में रजनेश ध्यानी और राकेश भाटी, प्रदेश महासचिव के रूप में अखिलेश व्यास, प्रदेश सचिव के रूप में राधाकृष्ण गैरोला, प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में नारायण दत्त भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता के रूप में जसपाल गुसाईं, प्रदेश संगठन सचिव के रूप में बालेश गुप्ता, प्रदेश सहसचिव के रूप में अनुसुया प्रसाद , प्रदेश सांस्कृतिक सचिव के रूप में अजय तिवारी और प्रचार सचिव के रूप में जगमोहन सिंह मौर्य को चुना गया।
बैठक में सभी पत्रकारों ने एकजुटता का संकल्प लिया और यह तय किया कि यह संगठन पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय रहेगा। संगठन पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने के साथ-साथ पत्रकारों के कल्याण के लिए काम करेगा।
संगठन के गठन पर उपस्थित पत्रकारों ने इसे पत्रकारिता जगत के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पत्रकारों के हितों को संरक्षित करेगी, बल्कि उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का समाधान भी करेगी। बैठक में शामिल प्रमुख पत्रकारों में गोपाल सिंघल, नारायण दत्त भट्ट, रजनेश ध्यानी, बालेश गुप्ता, जसपाल गुसाईं, सन्तोष आनंद, पीयूष खांकरियाल, शंभु प्रसाद, प्रशांत चौधरी, राकेश भाटी, मोनिका सिंह, जितेंद्र प्रसाद, नित्यानंद भट्ट, प्रशांत चौधरी, महेश खकंरियाल, जयकृत सिंह, अजय तिवारी, मनीष व्यास और मनमोहन बधानी शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
