उत्तराखंड
खुशी: बस थोड़ा औऱ इंतजार,नए साल पर कोरोना वैक्सीन का होगा राज्य में आगाज,कोरोना मुक्त राज्य के लिए मुख्यमंत्री का सराहनीय प्रयास
देहरादून। हरीश राणाकोटी
राज्य के हर क्षेत्र में कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत राज्य में 273 कोल्ड चेन सेंटर चिह्नित किए गए। फार्मास्यूटिकल कंपनी से अस्पतालों तक वैक्सीन की सुरक्षित पहुंच के लिए कोल्ड चेन की मजबूती पर फोकस किया जा रहा है।
केंद्र सरकार राज्य को पहले चरण में 20 लाख कोरोना वैक्सीन देने जा रही है। जनवरी की शुरूआत से टीकाकरण की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि, वैक्सीन को लोगों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए 273 कोल्ड स्टोर सेंटर बनाए जाएंगे। इनसे अस्पतालों या टीकाकरण बूथ तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।
देहरादून में राज्य का सबसे बड़ा स्टोर बनाया जा रहा है। इस सेंटर में लाखों की संख्या में वैक्सीन रखने की क्षमता होगी। इसके बाद यूएसनगर, अल्मोड़ा, श्रीनगर में तीन बड़े रीजनल सेंटर बनाए जा रहे हैं। खासकर अधिक आबादी को देखते हुए हरिद्वार के स्टोर पर फोकस किया जा रहा है।
जानिए कितने चरण में आएगी दवा
फार्मा कंपनी से लेकर लोगों तक वैक्सीन छह चरणों में पहुंचाई जाएगी। वैक्सीन के लिए क्या तापमान रहेगा यह टीके पर निर्भर करेगा। लेकिन, अभी सरकार की ओर से से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान रखने की व्यवस्था की जा रही है।
अफसरों ने बताया कि वैक्सीन फार्मा कंपनी की यूनिट से हवाई जहाज के जरिए प्राइमरी स्टोर तक पहुंचेगी। जहां से रेफ्रिजिरेटर वैन के जरिए स्टेट स्टोर तक पहुंचाया जाएगा।
उधर, भाजपा समर्थक और राज्य के सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर रुडोला ने कहा कि,यह प्रयास भाजपा सरकार हैं। जनता की सेवा में समर्पित भाजपा लगातार जनता के हितों के प्रयास में जुटी है। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई भी जनता न बरतें। जल्द कोरोना वैक्सीन के राज्य में आने के प्रयास जारी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
















Subscribe Our channel
