उत्तराखंड
KBC Season 14th: बिग बी के साथ नजर आएंगे उत्तराखंड के प्रो. प्रशांत शर्मा, लिया इंटरव्यू, इस दिन होगा प्रसारण…
KBC Season 14th: देश के लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में उत्तराखंड के प्रोफेसर नजर आने वाले है। ये प्रोफेसर कोई ओर नहीं बल्कि आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी में होटल मैनेजमेंट के डीन प्रो. प्रशांत शर्मा है। प्रो. शर्मा केबीसी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं। वह इस दौरान सिर्फ केबीसी (KBC) में बिग बी के सवालों का जवाब देते दिखाई देंगे, बल्कि महानायक का इंटरव्यू भी लेते नजर आएंगे। जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मूल रूप से आगरा के रहने वाले 44 वर्षीय प्रशांत शर्मा 17 वर्षों से आम्रपाली संस्थान हल्द्वानी में रहते हैं। केबीसी में मौका मिलने का उनका सपना पूरा हो गया है। उनकेकेबीसी शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जिसका प्रोमों जारी किया गया है। प्रोमों में प्रशांत शर्मा बिग बी का इंटरव्यू लेने के लिए नाचते हुए आते हैं। और पूछते हैं, एक होटल की नौकरी है सर। एक गेस्ट होटल का सामान लेकर जा रहा है। तब आप क्या करेंगे? मजाकिया अंदाज में बिग बी का जवाब आता है, चम्मच, कांटा, तकिया-वकिया सब जा रहा होगा। उसको बोलेंगे, आपस में बांट लेंगे।
वहीं बताया जा रहा है कि प्रो. शर्मा सोमवार को ट्रेलर और बुधवार व गुरुवार के शो में हॉट सीट पर नजर आएंगे। सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के फेसबुक पेज पर जारी प्रोमो में अमिताभ 50 लाख रुपये का प्रश्न पूछते हैं, लेकिन जवाब में प्रशांत हंसमुख अंदाज में कहते हैं, गाय हमारी माता है, लेकिन यह क्वेश्चन हमको नहीं आता है। प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोर रहा है। चैनल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- हाॅटसीट पर आए प्रशांत शर्मा ने पलट दी बाजी, उनके सामने जवाब देने की अमिताभ बच्चन की आई बारी…।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
वन्यजीवों के साथ मानव जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री…
इको टूरिज्म की अपार संभावनाओं को साकार करेगा उत्तराखंड…
मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर की हरित पहल की शुरुआत…
उत्तराखंड: प्रदेश में भी शुरू होगी ‘स्टेट प्रगति’, जनवरी 2026 से हर माह होगी योजनाओं की समीक्षा…
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
















Subscribe Our channel