उत्तराखंड
मुख्यमंत्री केजरीवाल कल देहरादून में करेंगे बड़ा एलान, रोड शो निकालकर दिखाएंगे ताकत…
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आ रहे हैं । इससे पहले राज्य में इसी महीने 9 अगस्त को उनका कार्यक्रम प्रस्तावित था लेकिन ऐनमौके पर दौरा रद हो गया था। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री केजरीवाल पूरी तैयारी के साथ 17 अगस्त को राजधानी देहरादून आ रहे हैं, इसकी जानकारी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर दी ।
केजरीवाल ने कहा यह घोषणा उत्तराखंड की प्रगति एवं विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। अपने दौरे के दौरान केजरीवाल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा ‘एलान’ करेंगे। केजरीवाल के कल होने वाली बड़ी घोषणा को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष कांग्रेस में हलचल है। आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल जब देहरादून आए थे तो उन्होंने उत्तराखंड वासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था, इस बार भी इसी तरह की उम्मीद जताई जा रही है कि अरविंद केजरीवाल चुनावी घोषणा कर सकते हैं। केजरीवाल कल सुबह 10:30 बजे के करीब जौली ग्रांट एयरपोर्ट आएंगे उसके बाद सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचेंगे। यहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे,
इसके साथ ही घंटाघर से लेकर दिलाराम चौक तक रोड शो भी करेंगे। अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी कर चुकी है। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि केजरीवाल मंगलवार को देहरादून आएंगे, इस दौरान वो बड़ी घोषणा करेंगे। बता दें कि केजरीवाल के दौरे से एक दिन पहले भाजपा ने ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकाली। इसका नेतृत्व केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट कर रहे हैं । इससे पहले सोमवार दोपहर रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट व उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने शहीदों का आशीर्वाद लेकर यात्रा का शुभारंभ किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
बिग ब्रेकिंग: शादी का झांसा, जबरन संबंध और धमकी। दो जिलों में महिलाओं ने दर्ज कराई FIR…
















Subscribe Our channel
