उत्तराखंड
Good News: उत्तराखंड में यहां शुरू हुई केमू बस सेवा, इन गांवों में जाना होगा आसान…
हल्द्वानी: उत्तराखडं में पहाड़ पर सफर करना हमेशा परेशानी का सबब बना रहता है। ऐसे में अब हल्द्वानी से 10 साल बाद एक बार फिर केमू बस सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है। इस बस सेवा के बंद होने से मजखाली, कुंवाली, कोरीछिना, धनखोली, बैना, मुझोली, भिटारकोट, नैड़ी, कुलसीबी, पागसा, महतगांव, बगूना, रतगल, बासुलिसेरा आदि जगह जाने वाले यात्रियों को अब परेशानी नहीं होगी। कम किराएं में आसानी से सुरक्षित पहुंच सकते।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हल्द्वानी से 10 साल के बाद रानीखेत के बसुलिसेरा कुंवाली के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। बता दें कि अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के अंतर्गत आने वाले बसुलिसेरा कुंवाली के लिए बस सेवा पिछले दस साल से बंद थी। जिसकी वजह से यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यहां से आने जाने के लिए यात्रियों को टैक्सी में महंगा सफर करना पड़ता था।
गौरतलब है कि यातायात के लिए जितना मुफीद उत्तराखंड रोडवेज बस सेवा को माना जाता है। उतना ही कारगर कुमाऊं की केमू बसें भी मानी जाती हैं। केमू बस कम किराए में कुमाऊं के कोने कोने में यात्रियों को पहुंचाती हैं। यही कारण है कि यातायात साधनों में केमू बसों को कुमाऊं की जान कहा जाता है। अब बस सेवा फिर से शुरू होने पर लोगों को सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
