उत्तराखंड
किन्डरगार्टन एजुकेशन अकादमी द्वारा मनाया गया नन्ही मुस्कान कार्यक्रम
UT-श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी थाती बूढाकेदार द्वारा मार्गशीर्ष माह की लोक बग्वाली व कैलापीर के मेले के अवसर पर अकादमी ने गरीब बच्चों को गर्म कपडे बंटवाये
मार्गशीर्ष का माह बूढाकेदार की जनता के लिए खासा-उत्साह भरा रहता है.लोग घरों की रंगाई-पोताई करते है, दुकानों में खरीददारी करते है, नये कपडे खेल खिलौनो के साथ बच्चों में बडा हर्षोल्लास रहता है,
किन्तु ऐसे उत्साह की बागडौर में कुछ बच्चें ऐसे भी होते है जो किसी न किसी कारण से इस माह की उत्साहित उमंग से परे निराश रह जाते है और दिसम्बर की कडकडाती सर्दी कुछ बच्चों को मजबूर कर देती है ठण्ड मे रहने के लिए
ऐसे ही बच्चों के लिए अकादमी द्वारा एक छोटी सी कोशिश नन्ही मुस्कान (स्माइलिंग किड्स) कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,जिसमें बच्चों की बग्वाल की उमंग व दिसम्बर की सर्दी को देखते हुये नये गर्म कपडों को सप्रेम भेंट किया जाता है
आज दिनॉक 25/11/2019 को(अकादमी निदेशक) द्वारा नही मुस्कान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में श्री अखिलेश कुमार व मनीष ब्यास जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर बच्चों को गर्म कपडों को बंटवाये गये
नोट:- यदि हम चाहे तो अपनी बुरी आदतों को त्याग कर ऐसे बच्चों की मदद के लिए अपनी पॉकेट मनी से आधा भी सहयोग रूप मे देंगे तो, वो बच्चे भी मंगसीर की बग्वाल-बलिराज मेले की खुशियॉ मना पायेंगे जो दुकानों से ना ही नये कपडे खरीद सकते है और ना ही सर्दी से बच सकते है… निदेेशक
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login