उत्तराखंड
कहर: आफत की बारिश से जानिए कंहा कंहा थम रहे गाड़ियों के पहिये, 72 ग्रामीण मार्ग बाधित
पहाड़ में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त होकर रह गया है। बारिश से पहाड़ में कई मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे यात्रियों के अलावा ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चमोली जिले में 29, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में 19-19 जबकि टिहरी जिले में पांच ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं, जबकि चमोली जिले में सड़कें बंद होने से 82 गांव प्रभावित हुए हैं।
चमोली जिले में बारिश आफत साबित हो रही है। बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन से सड़क पीपलकोटी भनारपानी, क्षेत्रपाल व टैया पुल में बाधित हो गई। बारिश के बाद भूस्खलन से हाईवे बार-बार बंद होने से राहगीर परेशान हैं।
रुक रुककर हो रही बारिश के चलते मलबा साफ करने में बाधा पहुंच रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि टैया पुल में हाईवे अभी भी अवरुद्ध है।
रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार रात्रि हुई तेज बारिश के चलते गौरीकुंड हाईवे रविवार पूरे दिन बंद रहा। जबकि 12 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित चल रहे हैं। जिले के 30 गांवों का यातायात संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। गौरीकुंड हाईवे सुबह बांसवाड़ा व विद्याधाम में बाधित हो गया।
लगभग दो घंटे बाद यातायात के लिए मार्ग दोनों स्थानों पर खोल दिया गया, लेकिन फिर पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हो गया, दोपहर लगभग 12 बजे बांसवाड़ा में फिर से मोटर मार्ग खोल दिया गया। वहीं गौरीकुंड हाईवे गौरीकुंड के पास पाद्दकग स्थल पूरे दिन यातायात के लिए बाधित रहा। केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को तीन किमी पैदल चलकर ही गौरीकुंड पहुंचना पड़ा।
अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस ने बताया कि मलबा हटाया जा रहा है, जल्द से जल्द हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तरकाशी जिले में बारिश से गंगोत्री हाईवे मनेरी के पास और यमुनोत्री हाइवे डाबरकोट के पास बंद हुआ।
गंगोत्री हाईवे मनेरी के पास भूस्खलन के कारण बाधित हुआ। यहां हाईवे रविवार करीब तीन घंटे तक बंद रहा। भटवाड़ी क्षेत्र के कई बरसाती नालों में उफान आया। भले ही कोई नुकसान नहीं हुआ। यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास भूस्खलन जोन में फिर से भूस्खलन सक्रिय हुआ।
यहां भी चार घंटे तक हाईवे बंद रहा। उधर, पौड़ी जनपद में रुक-रुक कर हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के मोटर मार्ग बंद हो रहे हैं।
बारिश से जनपद में बंद हुए 19 मोटर मार्गों में राज्य मार्ग
घटटूगाड़-गुमखाल-लैंसडोन- डेरियाखाल भी शामिल हैं। आर्यनगर-भटकोट मोटर मार्ग, दमदेवल गडरी मोटर मार्ग, डुंगरीपंथ छांतीखाल, हल्दूखाल-नैनीडांडा, धुमाकोट-पीपली, गैंडखाल-आमसैंण, पाबौ-गडिगांव-पिनानी-दमदेवल समेत 19 मार्ग मलबा आने से बाधित हो गए हैं। हालांकि बंद मार्गों को खोलने में लोनिवि समेत अन्य डिविजन जुटे हैं लेकिन यहां भी रुक-रुक कर हो रही बारिश बाधा बन रही है।
गंगोत्री नेशनल हाईवे पर संभलकर चलने की जरूरत
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर संभलकर चलने की जरूरत है। कारण लगातार बारिश से जगह जगह भूस्खलन और कोहरे की धुंध हादसों को न्योता दे रहा है। इसलिए अगर आप इस नेशनल हाइवे पर सफर करने वाले हैं तो एतिहात बरत कर चले,,आगराखल, खड़ी,तचला, दुवाधार आदि क्षेत्रों में जगह जगह लैंडस्लाइड और घना कोहरा इन दिनों छाया हुआ है।
बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, आज मिले 264 अब संख्या 13225
नशे में डूब रही शिक्षा की नगरी राजधानी देहरादून, एक याचिका में खुलासा
उत्तराखंड में भारी बारिश बनी आफत, चार धाम सहित कई सड़कों पर आवागमन बाधित
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
