उत्तराखंड
राहतः रसोई गैस उपभोक्ताओं को मिलने वाली है बड़ी राहत, अब ऐसे मिलेगा गैस सिलेंडर…
देहरादूनः हर घर में रसोई गैस जरूर आती है। रसोई गैस सबकी जरूरत है। लेकिन गैस भरवाने को लेकर परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में अब रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में अब उपभोक्ता किसी भी एजेंसी से गैस सिलेंडर ले सकते है। जी हां अब आपको गैस एजेंसियों के धक्के नहीं खाने पड़ेगे। आप अपने पास की किसी भी एजेंसी से सिलेंडर ले सकते है।
आपको बता दें कि तेल कंपनी ने देहरादून, हरिद्वार, रूड़की में रिफिल बुकिंग पोटेबिलिटी योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत गैस उपभोक्ता किसी भी एजेंसी से गैस सिलेंडर ले सकते हैं। 1 अगस्त को ही गैस एजेंसियों के सॉफ्टवेयर को तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिया गया है। प्रथम चरण में इसे देहरादून में शुरू किया गया है। इस योजना के शुरू हो जाने के बाद अब नया सिलेंडर बुक करेंगे तो आपके पास डिस्ट्रीब्यूटर चुनने का विकल्प होगा आपके इलाके में जितने भी डिस्ट्रीब्यूटर हैं उन सब की लिस्ट आप को दिखेगी। आप किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर की रेटिंग और बाकी सुविधाएं देखकर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकते हैं। जिस एजेंसी को आप चुनेंगे उसी एजेंसी से गैस सिलेंडर की डिलीवरी हो जाएगी। इस योजना के तहत लाखों गैस उपभोक्ताओं को राहत मिलने वाली है। बहुत जल्द अन्य जनपदों में इसका विस्तार किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि तेल कंपनियों ने इस योजना के पहले चरण मे चंडीगढ़ ,कोयंबटूर, गुड़गांव ,पुणे और रांची में रहने वालों को इसका लाभ दिया पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद तेल कंपनियों में इसका विस्तार करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत इसे अभी देहरादून में शुरू किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
