उत्तराखंड
अच्छी खबर: रसोई गैस पाइप लाइन से जल्द जगमगाएंगे राजधानी के चूल्हे, दून के छिद्दरवाला तक पहुंची लाइन
देहरादून। राजधानी के रसोईघर के चूल्हे अब जल्द रसोई गैस पाइपलाइन से जगमगाते दिखेंगे। दरअसल, गैस सप्लाई लाइन देहरादून के छिद्दरवाला तक पहुंच चुकी है। सबकुछ ठीक रहा तो इसी वर्ष नवम्बर माह तक सप्लाई लाइन बिछने का काम पूरा हो जाएगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय देहरादून और हरिद्वार में अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए रसोई गैस सप्लाई के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है।
जिसके तहत हरिद्वार के कई इलाकों के घरों में पाइप के जरिए गैस आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। हरिद्वार – देहरादून के बीच भी सप्लाई लाइन पर काम तेजी पर है।
गेल इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि सप्लाई लाइन पूरा करने का लक्ष्य इस वर्ष जून माह तक का रखा गया था, लेकिन कोरोना में इम्पोज लॉक डाउन के चलते निर्माण कार्य जून माह तक पूरा नही हो पाया। अब भी मजदूर और मशीनरी का संकट है, फिर भी प्राथमिकता पर प्रोजेक्ट पूरा किया जा रहा है।
सम्भव है कि इसी वर्ष नवम्बर तक कार्य पूरा कर दिया जाएगा। बताया कि परियोजना के तहत हरिद्वार से पाइप के जरिए आने वाली गैस के लिए मोहकमपुर में स्टेशन बन रहा है।
खास बात यह है कि सरस्वती विहार में एक ट्रांसफर स्टेशन बनाया जा रहा है। इसी गैस लाइन से देहरादून में पुलिस लाइन पेट्रोल पम्प और मालसी पेट्रोल पम्प के लिए सीएनजी की भी सप्लाई होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें