उत्तराखंड
पौड़ी के महावीर बिष्ट बने उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री
ऋषिकेश – त्रिवेणी घाट स्थित जयराम संस्कृत महाविद्यालय में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में आयोजित प्रांतीय बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड संयुक्त कर्मचारी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार पाण्डेय तथा उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र मिश्रा समेत पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इससे पूर्व जनपद टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रावत जिला मंत्री सुन्दरलाल उनियाल समेत पदाधिकारियों ने मंचासीन पदाधिकारियों का फूल-मालाओं तथा बुके भेंटकर स्वागत किया। पूर्व में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री जगमोहन रावत के निधन से महामंत्री के पड़े रिक्त पद पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष महावीर बिष्ट को उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय महामंत्री नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष सुखदेव सिंह रावत को प्रांतीय उपाध्यक्ष, नैनीताल जनपद के पी.सी जोशी को प्रांतीय संरक्षक तथा भगतसिंह बिष्ट को पौड़ी गढ़वाल जनपद का जिला अध्यक्ष पद पर प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा मनोनयन किया गया। बैठक के दौरान नवनियुक्त प्रांतीय महामंत्री श्री बिष्ट ने कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और उनमें कार्यरत शिक्षकों की मांगों पर सरकार लगातार अनदेखी करती जा रही है।
शासन स्तर पर जिन समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। सरकार उस ओर भी ध्यान नहीं दे रही है। इसके लिए हम सभी को संघर्ष का रास्ता अपनाने की आवश्यकता है । उन्होंने अशासकीय राज्य सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण, चयन वेतनमान में तदर्थ सेवा का लाभ जोड़ने, प्रधानाचार्य पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति से भरने,स्वत सत्रांत लाभ दिए जाने, एन.पी. एस की धनराशि शिक्षकों के सीधे प्रान खाते में ट्रांसफर किए जाने , 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन में आच्छादित किए जाने ,10000 रुपये मानदेय प्राप्त शिक्षकों को गेस्ट टीचर के रूप में 25000 रुपये स्वीकृत किए जाने, समेत 28 सूत्रीय मांगों को प्रांतीय कार्यकारिणी के समक्ष पुरजोर रखा ।
इसके साथ ही विभिन्न जनपदों के जिलाध्यक्षों ने अपनी अपनी समस्याओं को सदन में रखा। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए भरसक प्रयास करता चला आ रहा है। संगठन की बदौलत ही बहुत सारे शासनादेश शासन द्वारा विगत दिनों में जारी किए गए हैं। साथ ही उन्होंने विभिन्न जनपदों से आये पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन में एकजुटता जरूरी है।
उन्होंने सभी जनपदों की शाखा इकाईयों से सदस्यता शुल्क शीघ्र जमा कराए जाने के लिए अनुरोध किया।उधर बतौर मुख्य अतिथि पधारे उत्तराखंड संयुक्त कर्मचारी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पांडेय ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की सदन के बीच रखी मांगों के निस्तारण के संबंध मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव से शीघ्र वार्ता कराने का संगठन को भरोसा दिलाया। बैठक का समापन पूर्व प्रदेश महामंत्री स्वर्गीय जगमोहन रावत की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित के साथ हुआ।इस दौरान पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल शर्मा प्रांतीय सलाहकार ई. बी . कुमार प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी प्रांतीय कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पुंडीर प्रांतीय
उपाध्यक्ष मनोज सैनी प्रांतीय संरक्षक आर. पी.तिवारी महाविद्यालय प्राचार्य विजय जुगलाण प्रांतीय प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता आय व्यय निरीक्षक यशवंत भंडारी पौड़ी जिला अध्यक्ष भगत बिष्ट,देहरादून जिला अध्यक्ष महावीर सिंह मेहता हरिद्वार जिला अध्यक्ष राजेश सैनी नैनीताल जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी बागेश्वर जिला अध्यक्ष प्रकाश ताकुली अध्यक्ष अजय कौशिक संजय रावत प्रधानाचार्य रमेश थपलियाल प्रधानाचार्य अजीत पाल सिंह रौथाण आर पी सुरीरा मनोज शर्मा गनपत सिंह अजय बिष्ट धनंजय रावत समेत विभिन्न जनपदों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी के महावीर बिष्ट बने उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून के ऐतिहासिक घण्टाघर के भव्य रूपांतरण का लोकार्पण
भालू के आवागमन वाले मार्ग को किया चिन्हित
भुनालगांव में रीछ का हमला: दो महिलाएं घायल,तुंरत हेली के माध्यम से लाया गया अगस्तमुनि जिला अस्पताल किया जाएगा भर्ती
धामी सरकार ने चार साल में दी 25 हजार सरकारी नौकरियां
