उत्तराखंड
पहल: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के युवा मोंटी वालिया भी कर रहे जरूरतमंदों की सेवा
UT- पूरे विश्व भर में कोरोना संकट का कहर बरपा हुआ है। जिसके कारण देश में लॉकडाउन अब दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है।
जिसके आदेश केंद्र सरकार ने जारी किए हुए है। जिसके चलते निम्न आय व माध्यम वर्ग वाले लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हो गया है।
ऐसे में सभी राज्य की सरकारें अपने स्तर से जो भी प्रयास कर रही है उनसे हटकर सभी समाजसेवी संस्थाएं व अन्य लोग भी समाज की सेवा के लिए आगे खड़े है।
हर व्यक्ति आज माध्यम वर्ग के लोगों तक भोजन, कच्चा राशन इत्यादि पहुंचाने में जुटा हुआ
इसी तरह सेवा करने में इन दिनों प्रदेश के युवा भी कोरोना फाइटर बने हुए हैं। निस्वार्थ भाव से मजबूरों की मदद में देहरादून के युवा जुटे हुए है।
ऐसा ही एक उदाहरण आजकल नगर निगम के वार्ड नंबर 96 में रहने वाले मोंटी वालिया का है।
जो कि बद्रीपुर कॉलोनी में अपने साथियों के साथ लगभग 500 लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था कर बद्रीपुर, रूपनगर, जोगीवाला, काली मंदिर, इंदरपुर आदि स्थानों में वितरित कर रहे हैं।
इस कार्य में मोंटी वालिया के साथ सुमित चौहान, आशीष गुसाईं, राजन खत्री आदि युवा साथियों ने सहयोग ने अपने निजी खर्च से सहयोग दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें