उत्तराखंड
Mann Ki Baat: PM मोदी ने की उत्तराखंड के बेडू की तारीख, कही ये बात…
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की जनता से ‘मन की बात’ की. यह इस कार्यक्रम का 92वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने इस दौरान उत्तराखंड के बेडू और पिथौरागढ़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बेड़ू में खनिज और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। लोग फल के रूप में तो इसका सेवन करते ही हैं, साथ ही इस फल का प्रयोग कई बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के पहाड़ी अंजीर कहे जाने वाले बेडू (Himalayan fig) का जिक्र किया। कहा कि वास्तव में बेडू स्वास्थ्य के लिए संजीवनी है जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा अनेक रोगों का शमन किया जाता है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ प्रशासन की पहल और स्थानीय लोगों के सहयोग से बेड़ू को बाजार तक अलग अलग रूपों में पहुंचाने में सफलता मिली है। बेड़ू को पहाड़ी अंजीर के नाम से ब्रांडिंग करके ऑनलाइन मार्केट में भी उतारा गया है। इससे किसानों को बहुत लाभ मिला है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश में आज Millets यानी मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। इससे जुड़ी रिसर्च और इनोवेशन पर फोकस करने के साथ ही FPOs को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि, उत्पादन बढ़ाया जा सके. उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि मोटे अनाज को ज्यादा से ज्यादा अपनाएं और इसका फायदा उठाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel