उत्तराखंड
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए उत्तराखंड के बेटों को मुख्यमंत्री ने दी सलामी
UT- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए जवान अमित कुमार की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने शहीद जवान अमित कुमार को रांसी, पौड़ी में अंतिम सलामी दी।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गुप्तकाशी के निकट गांव में रहने वाले दूसरे शहीद जवान देवेंद्र सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शहीद देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से मंगलवार को गुप्तकाशी लाया गया जहां मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को अंतिम सलामी दी।
जिसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव के लिए सेना के वाहन से ले जाया गया।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है, सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।
आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के हवलदार देवेंद्र सिंह विगत दिनों जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए हैं।
रुद्रप्रयाग जनपद के तिनसोली गांव निवासी जवान देवेंद्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह पैरा मिलिटरी में थे।
उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है। जबकि माता-पिता गांव में रहते हैं। भीरी में मंदाकिनी नदी के किनारे पैतृक घाट पर शहीद की अंत्येष्टि हो रही है।
गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट शुभारंभ किया…
इण्डियन मास्टरमाइंडस संस्था ने उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स 2025 कार्यक्रम का किया आयोजन
पिछले तीन वर्षों में उत्तराखण्ड में सेवा, सुशासन और विकास के स्थापित हुए हैं नये आयाम -मुख्यमंत्री
जिला प्रशासन ने शुरू की बुनियादी शिक्षा को डिजिटल बनाने की नवीन अभिनव पहल
तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने साझा की प्राथमिकताएं
