उत्तराखंड
चमत्कारः खाई में गिरा युवक, ऐसे मौत को छू कर दो दिन बाद मिला जिंदा…
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ,ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। उत्तराखंड में इस खबर को सच साबित करती घटना सामने आई है। यहां एक युवक मौत के मुंह से जिंदा बच कर वापस आया है। दो दिन तक हादसे के बाद घायल अवस्था में अकेले भूखे-प्यासे रहना आप सोच सकते है कैसा हो सकता है। लेकिन इस घायल युवक के लिए SDRF की टीम देवदूत साबित हुई है।
बता दें कि कोटद्वार में दुगड्डा के पास एक युवक 20 जुलाई को खाई में गिर गया था। हादसे का किसी को पता नहीं चला था। आज जब हादसे का पता चला तो स्थानिय लोगों ने एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा 80 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशक्कत के बाद घायल स्कूटी सवार को स्ट्रेचर की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। युवक की पहचान उपेंद्र त्यागी उम्र 29 पुत्र जितेंद्र त्यागी गाज़ियाबाद के रूप में हुई है। बताया गया कि वह कोटद्वार किसी निजी कार्य से आया था और हादसे का शिकार हो गया।
घायल युवक ने बताया कि वह 20 जुलाई को दोपहर में स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर, लघु शंका के लिए गया था, जहां उसका पैर फिसल गया और वो खाई में गिर गया। उसने मदद के लिए आवाज़ लगाई लेकिन किसी ने उसकी अवाज़ नहीं सुनी। सर और पैर पर चोट के कारण वह स्वयं भी बाहर न निकल नही पाया। लगभग दो दिनों तक भूखे प्यासे बारिश में वह गुहार लगता रहा परंतु कोई मदद न मिल पाई। जीवन की कोई आस नज़र नही आ रही थी कि, SDRF टीम देवदूत बनकर आयी। युवक का सकुशल रेस्क्यू कर उचित प्राथमिक उपचार भी दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…















Subscribe Our channel



