उत्तराखंड
BIG BREAKING: गंगा की तेज धाराओं में अठखेली करना पड़ा भारी, ऋषिकेश में मुंबई के तीन पर्यटक डूबे…
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बारिश का कहर जारी नदियां उफान पर है ऐसे में प्रशासन लगातार नदियों से दूरी बनाने को कह रहा है। लेकिन राज्य में आ रहे पर्यटकों को इसका अंदाजा नहीं लग पा रहे है। यहां बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। गंगा में नहाते समय दो युवतियों सहित तीन पर्यटक डूब गए है। पर्यटकों की तालाश जारी है। लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं लग सका है।
बताया जा रहा है कि मुंबई से तीन लड़कियों और दो लड़कों का ग्रुप उत्तराखंड घूमने आए थे ,जो तपोवन में गंगा व्यू होटल में ठहरे थे। इस दौरान वह लोग गंगा के दर्शन कर रहे थे कि नदी के किनारे से थोड़ा और आगे नदी में डुबकी लगाने चले गए ,अचानक उसमें से एक लड़की का पैर फिसल गया। हादसे में युवती को बचाने के चक्कर में दो और लोग नदी में डूब गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर सर्च रेस्क्यू शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक तीनो में से किसी का पता नहीं चल सका है।
पर्यटकों की पहचान मेलरॉय डांटे पुत्र रोबट डांटे निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई, अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई व मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 21 वर्षीय बताई जा रही है। पर्यटकों के परिजनों को हादसें की सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही मौके पर जल पुलिस,फ्लड कंपनी व एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस द्वारा रहा सर्च अभियान जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
