उत्तराखंड
मसूरी समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी से एक बार फिर बढ़ी ठंड
मसूरी में शुक्रवार को सीजन में छठवीं बार बर्फबारी हुई। जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। वहीं पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। इसके अलावा गढ़वाल एवं कुमाऊं की ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। इससे एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है।
शुक्रवार सायं को मसूरी में अचानक मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी होती देख माल रोड पर घूमने निकले पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह झूमने लगे। हर कोई अपने अंदाज में बर्फबारी का लुत्फ उठाता नजर आया। कुछ पर्यटक एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते दिखाई दिए।
स्थानीय व्यापारी रकम व दिनेश सेमवाल ने बताया कि मसूरी में यह सीजन में छठी बार बर्फबारी हुई है। ऐसे में इसका कारोबार पर अच्छा असर पड़ेगा। उधर धनोल्टी में बारहवीं बार बर्फबारी हुई। बताया गया कि धनोल्टी में दोपहर करीब एक बजे बर्फ गिरनी शुरू हुई।
मसूरी में हुई बर्फबारी के दौरान कैम्पटी फाल से मसूरी की ओर आ रही एक बस संख्या यूके०7 टीए 2317 अचानक अनियंत्रित हो गई। हालांकि बस रोड़ से बाहर नहीं गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। काफी देर तक यहां जाम लगने के बाद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और इसके बाद यातायात सुचारू हो पाया। इसके अलावा भी कई जगहों पर वाहनों के बपर्फ में फंसने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्मिकों का हुआ पहला रेन्डमाइजेशन

You must be logged in to post a comment Login