उत्तराखंड
खुलासा: नगर पंचायत चमियाला ने लगाई गोपनीय निविदा, वार्ड सदस्यों ने उठाये सवाल, अब हो रहा बवाल…
चमियाला: टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के अंतर्गत नवगठित नगर पंचायत चमियाला एक बार चर्चा में है। नगर पंचायत के तमाम वार्ड सदस्यों ने अध्यक्ष व अधिकारियों पर भारी अनियमितता एवं मनमानी के आरोप लगाएं हैं। वहीं सदस्यों का कहना है कि गोपनीय तरीके से निविदा लगाकर अपने लोगों को काम दिया जा रहा है। वार्ड सदस्यों ने 11 बिंदुओं की शिकायत पत्रावली उप जिलाधिकारी घनसाली ओर इसके साथ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चमियाला को भी सौंपी है। नगर पंचायत चमियाला के अधिकांश वार्ड सदस्यों ने इस मामले में मोर्चा खोल दिया है।
वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष के आदेश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी गुपचुप तरीके से कार्यों कि विज्ञप्ति जारी करते हैं। जिससे किए गए कार्यों पर लीपापोती की जा सके। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर वार्ड सदस्य पूरब सिंह नेगी ने कहा कि नगर पंचायत चमियाला में हर स्तर पर मनमानी एवं अनियमिता का दौर जारी है। उन्होंने साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट की समस्या, सी सी टी वी की वार्डो में उचित व्यवस्था ना होना, पुराने किये गए विकास कार्यो का भुगतान ना होना एवं बोर्ड को बिना बताए गुप्त रूप से निविदा छापने का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यहां केवल मनमानी चल रही है।
साथ ही वार्ड सदस्य हरीश राणा ने बताया कि जब वार्ड सदस्यों की ही नही सुनी जा रही है तो आम जनता का क्या हाल होगा यह एक बड़ा सवाल है। वार्ड सदस्य ताजबीर सिंह रावत ने कहा कि अगर उनकी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान नही लिया गया तो सभी वार्ड सदस्य सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को अपना त्याग पत्र सौंपेंगे।
वार्ड सदस्यों ने ये उठाये वाल…
1. बोर्ड सदस्यों को विश्वास में लिए बगैर मनमाने ढंग से कार्य कराये जा रहे हैं।
2. बगैर बोर्ड सहमति अवस्थापना व 15वें वित्त की निविदा गोपनीय ढंग से लगायी गयी। जिसे निरस्त किया जाना अति आवश्यक है।
3. लगभग 01 वर्ष से नगर पंचायत सदस्यों की कोई भी बैठक आयोजित नहीं की गयी है।
4. वित्तीय वर्ष 2021-22 में कराये गये विकास कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
5. वित्तीय वर्ष 2022-23 की बोर्ड बैठक में प्रत्येक वार्ड में 10-10 लाख के प्रस्ताव पारित किये गये, किन्तु आज तक एक भी कार्य नहीं कराया गया।
6. स्वच्छ भारत मिशन में मनमर्जी से धनराशि वितरित की गयी। साथ ही अपात्र लोगों को धनराशि दी गयी।
7. वित्तीय वर्ष 2023-24 की धनराशि बगैर वजट पास किये खर्च की जा रही है, जो कि घोर अनियमियतता है।
8. नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत उचित स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था न होना।
9. नगर पंचायत के क्षेत्रान्तर्गत उचित सी०सी०टी०वी० कैमरे न होना, जिसके कारण बाजार में ताले टूटना व चोरों का न पकड़ा जाना।
10. दिनांक 23.03.2023 को लगायी गयी निविदा का स्पष्ट उल्लेख कर बताने की कृपा करें कि उक्त निविदा कौन-कौन से दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित की गयी।
11. उचित सफाई व्यवस्था न बनाये रखना ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें