नैनीताल
Accident: उत्तराखंड में यहां खाई में गिरी कार, दो सगे भाईयों की मौत, एक ही परिवार के पांच लोग घायल…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर नैनीताल से आ रही है। नैनीताल में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए है। वाहन के परखच्चे उड़ गए है। बताया जा रहा है कि वाहन में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल कालाढूंगी रोड में प्रिया बैंड के पास हुआ है। कार सवार परिवार गोरखपुर से नैनीताल घूमने आया था। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ रात के अंधेरे में खतरनाक जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम ने घटनास्थल पर खाई में गिरे वाहन तक पांच घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटना में मृत दो लोगों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया।
वाहन में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे, जो यूपी के गोरखपुर से नैनीताल घूमने आये हुए थे। घायलों की पहचान आकाश (22), प्रेमचंद (52), अरुणा (50), शालू (25) और ढाई वर्षीय शालू के रुप में हुई है। वहीं मृतकों की शिनाख्त राहुल (27) और राजीव (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
