नैनीताल
Big Breaking: सीएम धामी ने हल्द्वानी में खोला सौगातों का पिटारा, की ये कई बड़ी घोषणाएं…
हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत करते हुए मिनी स्टेडियम में रोजगार मेले का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने बीते दिनों आई आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इतना ही नहीं सीएम धामी ने हल्द्वानी के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रदेश की आइटी एकेडमी खोलने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने शहीदों के परिजनों, राज्य आंदोलकारियों, आर्मी के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। वहीं, उन्होंने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के भाड़ा ढुलाई को बढ़ाने की घोषणा करते हुए कई सौगात दी।
बता दें कि सीएम धामी ने बुधवार को मिनी स्टेडियम में राज्य स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने समय की तमाम योजनाओं की जानकारी दी। आइटी अकादमी की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे राज्य में तकनीकी विकास को मदद मिलेगी और राज्य में शिक्षक व विद्यार्थियों की आधुनिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। सीएम ने कहा कि वह युवा उत्तराखंड के हिंदुस्तान का नंबर वन प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्यान्न योजना के तहत आवंटित होने वाले प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा। राज्य कर्मचारियों की भांति निगम के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी उनके बोर्ड के अनुदमोदन के बाद 17 से 28 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
बता दें कि हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा रोजगार मेला, स्वयं सहायता समूह के स्टाल भी लगाए गए हैं। आपदा के दौरान बेहतर काम करने वाले सेना की 14 डोगरा बटालियन के जवानों, अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने रोजगार मेले का निरीक्षण भी किया। सीएम धामी के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी आयोजन में शामिल हुए। वहीं, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए धामी ने कहा कि साल 2025 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के समक्ष विजन रखा है। भविष्य में हम उत्तराखंड को एक मॉडल के रूप में स्थापित करेंगे। साथ ही कहा अब महिलाएं भी पार्क में पर्यटकों को सफारी कराते हुए दिखती हैं। यह महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हम चाहते हैं कि महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाते हुए पर्यटन से भी जोड़ा जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें