नैनीताल
Big Breaking: उत्तराखंड में आ रहे है RSS संघ प्रमुख मोहन भागवत, ये रहेगा कार्यक्रम…
हल्द्वानी: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शनिवार यानी 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) संघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संघ प्रमुख भागवत हल्द्वानी आ रहे हैं और इस दौरान वह संघ के कायों की गति और कार्य विस्तार पर चर्चा करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के प्रान्त स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। हालांकि उनके कार्यक्रम में मीडिया को शामिल होने की अनुमति नही होगी।
बताया जा रहा है कि संघ की ये बैठक 9 अक्टूबर को लामाचौड़ में होगी। बैठक में धर्म जागरण , ग्राम विकास , गौ संवर्धन और सामाजिक समरसता परिवार प्रबोधन पर चर्चा होगी 2025 में संघ को 100 साल पूरे होने जा रहे हैं । 100 साल पूरा होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी और रणनीति भी बनाई जाएगी । इसके बाद 10 अक्टूबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ परिवारों के साथ बैठक करेंगे । संघ के कार्यक्रम में मीडिया को कोई शामिल होने की अनुमति नहीं रहेगी ।
वहीं दूसरी ओर संघ प्रमुख मोहन भागवत के आने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। उनके दौरे को भाजपा को जमीनी स्तर पर ऊर्जा देने से जोड़कर भी देखा जा रहा है। उत्तराखंड में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में तीन सीएम का मुद्दा भी भाजपा के लिए सरदर्द बना हुआ है। भाजपाइयों को इस असहज हालात से बाहर निकालने के लिए इस दौरे को अहम माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस और आप ने चुनावी समर में कूदने के लिए कमर कस ली है। इधर महंगाई, किसान आंदोलन और बेरोजगारी को लेकर विरोधी दल भाजपा को लगातार घेर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें