नैनीताल
Big Breaking: उत्तराखंड बीजेपी विधायक को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, मिली क्लीन चिट…
नैनीतालः उत्तराखंड में यौन शोषण के आरोप में घिरे द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी को हाईकोर्ट ने आज बड़ी राहत दे दी है। कोर्ट ने यौन शोषण के मामले में दायर दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए जांच में विधायक के खिलाफ रेप करने की पुष्टि ना होने पर याचिका को निस्तारित कर दिया है। वहीं पीड़िता की तरफ से दायर केस में कोर्ट ने सरकार व विधायक महेश नेगी से 13 जनवरी तक शपथपत्र पेश करने को कहा है। अब मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।
आपको बता दें कि मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ में हुई। पूर्व में सरकार से इस मामले में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा था। जिसमें आज जांच अधिकारी की ओर से अंतिम जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। इससे पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान पीड़िता ने कोर्ट को अवगत कराया था कि अभी तक डीएनए रिपोर्ट पेश नहीं की गई है। पीड़िता की तरफ से ये भी कहा गया कि महेश नेगी की डीएनए जांच कराई जाए, क्योंकि वे ही उनकी बेटी के पिता हैं। जांच में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि कई जगहों पर विधायक उनके साथ रहे हैं। उनको पूर्व में दिया गया स्टे ऑर्डर को भी निरस्त किया जाए। सरकार जान बूझकर इस मामले को लंबित कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की
देहरादून- नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का मुद्दा उठाया
फिट उत्तराखण्ड अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
