नैनीताल
Big News: उत्तराखंड के इस जिले में कल से शुरू होगा बैलट पेपर से मतदान, जानिए वजह…
नैनीताल: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रचार प्रसार का दौर जारी है। वहीं नैनीताल जिले में कल से बैलेट पेपर से मतदान शुरू होने जा रहा है। जिला निर्वाचन आयोग बुजुर्ग और दिव्यांगों को बैलट पेपर से मतदान कराने जा रहा है। इसकी शुरुआत 4 फरवरी से होगी, जो 2 दिन तक चलेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति का बैलेट पेपर जारी हो जाएगा, वह किसी भी हालत में ईवीएम से मतदान नहीं कर सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नैनीताल की 6 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद मतदान प्रक्रिया की पूरी तैयारी शुरू हो चुकी हैं। नैनीताल जनपद में 63 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 5 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं जनपद में कुल 1,223 लोगों ने बैलट पेपर से मतदान करने के लिए आवेदन किया है. इसमें 203 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं, जबकि बाकी 80 वर्ष से ऊपर के शामिल हैं। इन मतदाताओं द्वारा सहमति जताई गई है कि वह बैलट पेपर से मतदान करेंगे। ऐसे में उनके लिए बैलट पेपर जारी कर दिया गया है। बैलट पेपर जारी किए गए मतदाता अब किसी भी हालत में ईवीएम मशीन से मतदान नहीं कर सकेंगे।
गौरतलब है कि नैनीताल जनपद में 11,014 मतदाता ऐसे हैं, जो 80 साल से ऊपर के हैं लेकिन मात्र 1020 मतदाताओं ने घर बैठे बैलट पेपर से मतदान करने पर सहमति जताई है। जिला निर्वाचन द्वारा बुजुर्ग और दिव्यांगों को मतदान कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के नेतृत्व में 87 टीमें गठित की गई हैं। जिसमें भीमताल के लिए 25 टीमें, नैनीताल के लिए 25, लालकुआं के लिए 10, हल्द्वानी के लिए 10, कालाढूंगी के लिए 15 जबकि रामनगर के लिए 7 टीम तैनात की गईं हैं। ये टीमें जनपद के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मतदान कराएंगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें