नैनीताल
Big News: उत्तराखंड में चुनाव प्रचार में जुटे BJP नेता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, चार साल के मासूम के सिर से उठा पिता का साया…
नैनीताल:उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के बीच बीजेपी के लिए दुखद आई है। नैनीताल में चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे युवा नेता की मौत हो गई है। बताया जा रहा है दर्दनाक सड़क हादसे में नैनीताल भाजपा नगर मंडल के उपाध्यक्ष आशीष कटियार की मौत हो गई है। जबकि आशीष के दोस्त गंभीर घायल हो गए है। जिनका इलाज रामपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतक आशीष के परिवार में कोहराम मच गया है। साथ ही भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है।केंद्रीय राज्य मत्री अजय भट्ट ने भी शोक व्यक्त किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल निवासी 27 वर्षीय आशीष कटियार आजकल चुनाव प्रसार में जुटे हुए है। वह अपने दोस्त ललित के साथ सोमवार को स्कूटी से किसी काम से रामपुर गए थे। जब रात में लौट रहे थे तो दौरान रास्तें में एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।आशीष के घर में उनके माता-पिता, पत्नी और 4 साल का बेटा भी है। जबकि उनका दोस्त ललित घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जें में लेकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। शव को कब्जें में लेकर पुलिस ने आशीष के परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।रात में ही नैनीताल से कई लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। अब आशीष के शव को नैनीताल लाया जा रहा है। परिवार में कोहराम मच गया है। चार साल के बच्चें को खबर नहीं है कि उसके पिता अब घर कभी नहीं लौटेंगे।तो वहीं मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पूर्व छात्र रहे आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार सम्मानित
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी
जिलाधिकारी ने आपदा क्षेत्र थराली का स्थलीय निरीक्षण
रुद्रप्रयाग: रक्तदान और तंबाकू उन्मूलन के प्रति युवाओं की जागरूक भागीदारी
