नैनीताल
BREAKING: केंद्रीय गृहमंत्री शाह सहित कई दिग्गज पहुंचेगे उत्तराखंड, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत…
एक और प्रदेश में जहां टिहरी में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियां चल रही है। वहीं इस बीच गृहमंत्री के हल्द्वानी दौरे की खबर भी आ रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून के बाद अब अक्टूबर माह में हल्द्वानी में श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में अगले महीने 07-8 अक्टूबर को श्रीअन्न (मिलेट्स) महोत्सव का आयोजन किया जाने वाला है। तो वहीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक भी अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री शाह करेंगे। दोनों ही कार्यक्रमों के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है।
बताया जा रहा है कि श्री अन्न महोत्सव के पहले दिन गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मिलट्स प्रदेशों के कृषि मंत्री कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश में यह दूसरा मिलेट्स महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड की कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रूपरेखा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक उत्तराखंड के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण है। इस बैठक में उत्तराखंड समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री चिंतन करने वाले हैं। खास बात यह है कि यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत केंद्र सरकार के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
