नैनीताल
पल भर में छिनी खुशियांः हंसी खुशी पहाड़ घूमने आए चार युवक हादसे का शिकार, मचा कोहराम…
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए है। हादसा खिरचना पुल के पास का बताया जा रहा है। चार दोस्त पहाड़ में घूमने आए थे लौटते वक्त वह हादसे का शिकार हो गए है। बेटे की मौत से परिवार की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुनस्यारी से हल्द्वानी आ रही एक कार खिरचना पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों का स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया। तीनों घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए सीएचसी कनालीछीना भेजा गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त चारू चन्द्र बृजवासी निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है। तो वहीं घायल की पहचान हल्द्वानी निवासी विजय भण्डारी, गगन अरोड़ा, मनीष कुमार के रूप में हई है। ये चारों दोस्त हल्द्वानी से मुनस्यारी घूमने आये थे। मुनस्यारी से वापस हल्द्वानी लौटते वक्त यह हादसा हो गया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



