नैनीताल
गौरव: पहाड़ का नौनिहाल विमल बना असिस्टेंट कमांडेंट, सशस्त्र सीमा बल में मिली तैनाती….
हल्द्वानी: उत्तराखंड के युवा आज दिन प्रति दिन सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं। आज के युवा हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा और कामयाबी से अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पहाड़ का युवा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना नाम सफल लोगों की सूची में दर्ज करा रहा है। इसी क्रम में जनपद नैनीताल के ग्रामसभा पनियाली हल्द्वानी निवासी विमल भट्ट ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। ग्रामसभा पनियाली हल्द्वानी के रहने वाले विमल भट्ट मूलरूप से गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। विमल का सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट(सहायक कमांडेंट) के पद पर चयन हुआ है। इनके चयन होने से परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
विमल एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं उनके पिताजी मोहन चंद्र भट्ट का अपना शटरिंग का बिजनेस है। विमल बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थे उनकी कड़ी मेहनत से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। विमल की स्कूली शिक्षा द मास्टर्स स्कूल हल्द्वानी से हुई है इन्होंने 2012 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में की जहां विमल ने 2013-17 में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। विमल अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं और उनको अपना मार्गदर्शक भी मानते हैं। विमल भट्ट ने 2018 में सशस्त्र सीमा बल प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया था जिसका परीक्षाफल 2019 में आया। उन्होंने इस परीक्षा में पूरे देश में 17वीं रैंक हासिल की थी। परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद विमल की ट्रेनिंग 2020 में शुरू हुई। अपनी मेहनत और लगन से पहाड़ के लाल विमल ने अपनी ट्रेनिंग पूरी की। जिसके उपरांत 22 फरवरी 2021 को भोपाल मध्यप्रदेश में पासिंग आउट परेड हुई और सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर विमल भट्ट को तैनाती मिली।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें