नैनीताल
जरूरी खबरः नैनीताल घूमने का बना रहें प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी फजीहत…
नैनीताल: जैसे-जैसे गरमी का पारा बढ़ रहा है, लोग पहाड़ों का रुख कर रहें है। अगर आप भी नैनीताल आने का इरादा बना रहें है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। क्योंकि उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। पर्यटनों का सिलसिला बढ़ रहा है। सीजन की शुरूआत में ही नैनीताल में होटल बुकिंग फुल हो चुकी है। कोरोना के कारण दो साल से ठप पड़ा पर्यटन स्थल जहां गुलजार हो रहा है। वहीं भारी मात्रा में लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे है। नैनीताल के बड़े होटलों में 80 फीसदी से अधिक कमरे बुक चल रहे हैं। छोटे होटल और होम-स्टे भी अभी से गुलजार हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पर्यटन सीजन शुरू होते ही नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि विदेशी पर्यटक भी इस बार बड़ी संख्या में नैनीताल पहुंच सकते हैं और देसी पर्यटकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल दस लाख से अधिक देसी पर्यटक नैनीताल पहुंचेंगे। नैनीताल के बड़े होटलों में तकरीबन 80 फ़ीसदी से अधिक कमरे जैम पैक्ड हो चुके हैं। छोटे होटल और होमस्टे भी पूरी तरह से फुल हैं। बुकिंग मिलने में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कोरोना से पहले पर्यटकों का आंकड़ा नौ लाख पहुंचता था जो इस बार 10 लाख पार की उम्मीद है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में भी पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पर्यटन कारोबारियों का मानना है अप्रैल, मई और जून यह 3 महीने पर्यटन के लिहाज से सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इन्हीं तीन महीनों में देश-विदेश से लोग उत्तराखंड घूमने आते हैं। अप्रैल से पर्यटन को जैसे पंख लग जाते हैं क्योंकि यही समय होता है जब पर्यटक भारी संख्या में अपने दोस्त और अपने परिवारों के साथ समय बिताने के लिए उत्तराखंड आते हैं। कोरोना से पहले सामान्य वर्षों में हर साल नौ लाख से ज्यादा पर्यटक यहां आते थे। बीते दो सालों से पर्यटन पूरी तरह ठप रहने के बाद अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…



 
									
 
									
 
									
 
									
 
									













 Subscribe Our channel
Subscribe Our channel










