नैनीताल
कोरोना: कोरोना की जद में कोरोना वारियर्स, पूरी कोतवाली के आधे से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित
नैनीताल: जिले में कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली के 29 पुलिसकर्मियों की बुधवार दोपहर तक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लालकुआं में मंगलवार को 96 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
जिसमें एक साथ 29 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक साथ दो दर्जन से ज्यादा मामले सामने आने की खबर ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। खबर ये भी है कि प्रशासन पूरे लालकुआं शहर को कंटेनमेंट जोन बना सकता है। पूरे लालकुआं शहर को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी है।
आसपास के लोगों से अपील की गई है कि वह घर में ही रहें और बेवजह घरों से न निकलें। बता दें कि इससे पहले जिले के 13 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस मामले गंभीर है क्योकि पुलिसकर्मी लगातार कोरोना ड्यूटी दे रहे थे।
इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क में आए होंगे और उनका इतिहास निकालना सिर दर्द भरा काम है। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बल्कि वायरस का प्रसार अब कई गुना बढ़ गया है। स्थिति की गंभीरता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि पिछले 12 दिन में कोरोना के डेढ़ हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं।
मंगलवार को भी प्रदेश में कोरोना के 210 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक प्रदेश में कोराना के 4849 मामले आ चुके हैं। इनमें से 3297 लोग ठीक हो चुके हैं और फिलवक्त 1458 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
