नैनीताल
दुआओं का दौर जारी: उत्तराखंड में 40 हजार की आबादी हो जाएगी बेघर- क्या चलेगा बुल्डोजर? आज होगा फैसला…
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है तो वहीं दुआओं का दौर जारी है। मामला बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण से जुड़ा है। शासन जहां हाईकोर्ट के आदेश के बाद फोर्स के साथ तैनात घर खाली करने की मुनादी करवा रहा है तो वहीं आज हजारों की आबादी के भविष्य का फैसला होना है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है जहां आज सुनवाई के बाद ही ये पता चल सकेगा कि यहां बसी 40 हजार की आबादी बेघर हो जाएगी या उसे राहत मिलेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल हाईकोर्ट ने रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। बनभूलपुरा व गफूर बस्ती में रेलवे की 78 एकड़ जमीन से 4365 अवैध कच्चे-पक्के भवनों को हटाने के लिए रेलवे, पुलिस व प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। आरपीएफ व पीएसी की पांच-पांच कंपनियां तैनात हो गई हैं और चार दिन बाद पैरामिलिट्री फोर्स की 14 कंपनियां भी पहुंच जाएगी। फिलहाल इन लोगों के पास 10 जनवरी तक का समय है। मामला अब सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंच गया है। बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण के मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है, जो कि कुछ ही देर में शुरू होगी।
बताया जा रहा है किबनभूलपुरा के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास बड़ी संख्या में महिलाओं ने रेलवे अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने को लेकर दुआएं मांगी। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने कहा कि यह जमीन उनकी है। यहां पर उनके पूर्वज 70 से कई अधिक सालों से अधिक समय से रह रहे हैं। यहां पर वह बिजली का बिल, पानी का बिल और हाउस टैक्स भी दे रहे हैं, लेकिन रेलवे झूठे दावे कर रहा है।
बताया जा रहा है कि लोगों का कहना है यह जमीन रेलवे की नहीं है और वह हर कीमत पर अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे और आखरी दम तक वह अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक लड़ेंगी। वहीं सोशल मीडिया पर यहां के विरोध प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में छोटे बच्चे हाथ में तख्ती लिए पूछ रहे हैं कि उनका भविष्य क्या होगा। वे अब कहां स्कूल पढ़ेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें