नैनीताल
Big Breaking: उत्तराखंड में कांग्रेस में बगावत, अब टिकट कटने पर इस नेता ने किया निर्दलिय चुनाव लड़ने का ऐलान…
हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बीच सियासी घमासान जारी है। चुनाव से पहले बगावत की राजनीति हो रही है। कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में लालकुआं से महिला प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। लेकिन संध्या डालाकोटी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद लालकुआं कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। कांग्रेस के मजबूत दावेदार माने जा रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी पूर्व में हल्द्वानी ब्लॉक की प्रमुख रह चुकी हैं। संध्या ने पिछले कई दिनों से प्रियंका गांधी के यहां डेरा डाल रखा था । साथ ही प्रियंका गांधी के करीबी होने का उनको फायदा मिला है। यही नहीं कांग्रेस द्वारा कुमाऊं मंडल की 29 सीटों में अभी तक केवल एक महिला प्रत्याशी को टिकट दिया गया था। ऐसे में कांग्रेस के पास महिला प्रत्याशी को टिकट देना मजबूरी भी हो गया था।
वहीं नैनीताल की कालाढूंगी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बंशीधर भगत के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। महेंद्र पाल सिंह नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के करीबी माने जाते हैं। मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट पाल राजवंश से ताल्लुक रखने वाले डॉ. पाल कुमाऊं विवि छात्र संघ के अध्यक्ष, कुमाऊं विवि कार्यपरिषद के सदस्य, नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में बार काउंसिल के सदस्य तथा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
