नैनीताल
Uttarakhand News: यहां करें फ्री कंप्यूटर, सिलाई, कढ़ाई का कोर्स, मिलेगी ये सुविधाएं, जानें प्रोसेस…
Uttarakhand News: अगर आप कंप्यूटर, सिलाई, कढ़ाई आदि सिखना चाहती है तो आपके लिए काम की खबर है। भारत सरकार की ओर से लड़कियों को निःशुल्क कंप्यूटर, सिलाई, कढ़ाई व बुनाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हल्द्वानी में ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लड़कियों को इसके लिए रहने-खाने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी सरकार की ही ओर से दी जा रही है। इतना ही नहीं कोर्स के बाद जॉब के लिए मदद दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मध्यमवर्गीय परिवारों की बेटियों को 12वीं के बाद आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर, सिलाई, कढ़ाई व बुनाई का प्रशिक्षण कराने की पहल की गई है। हल्द्वानी जिले में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और बागेश्वर की 30 लड़कियां एक ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण ले रही हैं। चार माह के कोर्स के बाद इन्हें जॉब भी दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि ये लड़कियां कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग के साथ सिलाई-कढ़ाई सीख रही हैं। इसमें 30-30 बच्चों का अलग बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अगर आप भी ये कोर्स करना चाहती है तो आप 9627888886, 9713913907 नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। खाने-पीने से लेकर लड़कियों के लिए सभी सुविधाएं यहां पर मुफ्त हैं। साथ ही, चार महीने के कोर्स के बाद जॉब के लिए भी सरकार की ओर से मदद की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पूर्व छात्र रहे आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार सम्मानित
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी
जिलाधिकारी ने आपदा क्षेत्र थराली का स्थलीय निरीक्षण
रुद्रप्रयाग: रक्तदान और तंबाकू उन्मूलन के प्रति युवाओं की जागरूक भागीदारी
