नैनीताल
Uttarakhand News: यहां 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ में लें भाग, मिलेगा नगद पुरस्कार…
उत्तराखंड में तहसील धारी के ग्राम मनाघेर में दिन रविवार दिनांक 20 नवंबर 2022 को 10 किलोमीटर लम्बी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन स्थानीय मनाघेर स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब द्वारा कराया जा रहा है। मैराथन में 15 हज़ार तक का नगद इनाम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मैराथन दौड़ प्रातः 9;30 बजे पहाड़पानी के धानारौली खेल मैदान से प्रारम्भ होकर चौरलेख होते हुए मनाघेर खेल मैदान पर समाप्त होगी। पहाड़पानी के धानारौली खेल मैदान से मैराथन दौड़ का शुभारम्भ आशा रानी ब्लॉक प्रमुख तहसील धारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया जाएगा ।
बताया जा रहा है कि मैराथन में प्रथम स्थान के विजेता को 15000 रुपये, द्वितीय स्थान विजेता को 10000 रुपये और तृतीय स्थान विजेता को 5000 के नकद पुरस्कारों के अतिरिक्त ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। चौथे से दसवें स्थान विजेताओं के लिए 1000 के नकद सान्त्वना पुरुस्कार और ट्रॉफी भी हैं । इस मैराथन में 31 अक्टूबर 2006 से पहले व 31 अक्टूबर 1997 के बाद जन्में 16 से 25 आयु वर्ग के लड़के भाग ले सकते हैं।
मैराथन दौड़ पूरी करने वाले सभी शेष धावकों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगेद्य इस मैराथन दौड़ में भाग लेना निःशुल्क है और इच्छुक युवा अपना आधार कार्ड या कोई अन्य आयु प्रमाण पत्र दिनांक 11 नवंबर तक मोबाइल नंबर 8477818501 या 8802081219 पर भेज कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
