उत्तराखंड
नंदा सेवा समिति ने मनाया होली मिलन समारोह
देहरादून: संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में नंदा सेवा समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम हुआ। जिसमें मां नन्दा के जागर और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य रमेश पांडे ने कहा कि होली आपसी भाईचारा और सद्भाव का त्योहार है।
एक-दूसरे के साथ गले मिलते ही आपसी दूरियां समाप्त हो जाती हैं। शास्त्री रमेश पांडे ने कुमार मंगलम के माध्यम से नंदानगर में पड़ने वाले सभी मंदिरों के जीर्णोद्धार करने की बात कहते हुए साथी ही साथ पुनः पहाड़ के ओर रूख करने और अपनी बोली भाषा संस्कृति को बचाए रखने की बात कही।
अतिथि के रुप में डा रमेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य, ओम प्रकाश मैंदोली, कर्नल हरेंद्र सिंह रावत (सामाजिक कार्यकर्ता), लक्ष्मण सिंह राणा (पत्रकार),दर्शन सिंह रावत (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), नन्दिता रावत जिला पंचायत सदस्य, पुष्कर सिंह कठैत, प्रेम सिंह राणा, अनु सचिव मुख्यमंत्री, महेंद्र सिंह कठैत, चक्रधर शास्त्री, राहुल नेगी, जोध सिंह बिष्ट, सत्य प्रकाश गौड़, चण्डी प्रसाद त्रिपाठी, इन्द्र सिंह बिष्ट इत्यादि थे।
कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। अंत में सभी ने एकदूसरे को ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी और सामूहिक नृत्य किया। इस अवसर पर समिति की ओर से विपुल मैंदोली, गम्भीर रावत, पंकज सती, भगवती प्रसाद मैंदोली, सजेन्द्र कठैत, लक्ष्मण सिंह नेगी, सुरजीत बिष्ट, प्रदीप नेगी, रवीन्द्र नेगी, विजेन्द्र रावत, विनोद, कुलदीप नेगी, प्रेम सिंह नेगी, दलवीर बिष्ट, प्रकाश गौड़, द्वारिका मैन्दोली, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, धीरेन्द्र सिंह रावत, महावीर बिष्ट, अंकेश भण्डारी, पवन मैदोली इत्यादि साथी सम्मिलित हुए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत
विश्व किडनी कैंसर दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने किया लोगों को जागरूक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक
केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित और अपेक्षित कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- मुख्य सचिव
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर किया स्वागत
