उत्तराखंड
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
देहरादून के करागी चौक के समीप, हरिद्वार बायपास रोड पर नवनिर्मित गैलेक्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एक नए युग का प्रतीक बनकर उभरा है। आज इस अस्पताल में एक आत्मीय मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहां उत्तराखंड के गौरव, प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल जी और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी से भेंट हुई।
दोनों महानुभावों के साथ स्वास्थ्य, सेवा और समाज के उत्थान पर गहन चर्चा हुई। गैलेक्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून के लिए एक नया मंदिर है, जो डॉ. कुड़ियाल जैसे समर्पित चिकित्सक की बदौलत स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाने को तैयार है। डॉ. कुड़ियाल, जिन्होंने 1994 से देहरादून में अपनी सेवाएं शुरू कीं, अब तक 15,000 से अधिक जटिल मस्तिष्क सर्जरी कर असंख्य लोगों को नया जीवन दिया है। सीएमआई हॉस्पिटल को अपनी सेवाओं से देशभर में ख्याति दिलाने वाले डॉ. कुड़ियाल अब गैलेक्सी में अधिक समय देंगे, जिससे यह अस्पताल और भी सशक्त होगा।
इस अवसर पर श्री कोश्यारी जी ने अस्पताल की अत्याधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया और इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में एक मील का पत्थर बताया। एक ओर जहां श्री कोश्यारी जी राजनीति के दिग्गज हैं, वहीं डॉ. कुड़ियाल उत्तराखंड गौरव सम्मान से सुशोभित चिकित्सा जगत के नायक हैं। गैलेक्सी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और डॉ. महेश कुड़ियाल जी की यह नई पहल देहरादून ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है।
हमारी शुभकामनाएं हैं कि यह अस्पताल आमजन के लिए जीवन रक्षक बनकर स्वास्थ्य सेवा में नया कीर्तिमान स्थापित करे। डॉ. कुड़ियाल व मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सुमिता प्रभाकर और उनकी टीम को इस पुण्य कार्य के लिए हृदय से बधाई और अनंत मंगलकामनाएं!

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत
विश्व किडनी कैंसर दिवस पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने किया लोगों को जागरूक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक
केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित और अपेक्षित कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं- मुख्य सचिव
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर किया स्वागत
