उत्तराखंड
काम की खबरः आज से नया LPG गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, अब जमा कराने होंगे इतने रुपए…
देहरादूनः अगर आप एक नया गैस कनेक्शन New LPG Gas Connection लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको एक झटका दे सकती है, क्योंकि अब आपको अधिक पैसा खर्च करना होगा। आज से नया गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है। जी हां पैट्रोलियम कंपनियों ने सिक्योरिटी मनी Gas Connection Security Charge बढ़ा दी है। अब आपको सिक्योरिटी चार्ज के रूप में अब 750 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे, जबकि 100 रुपये रेगुलेटर पर भी बढ़ाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि नई दरों के मुताबिक अब उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम के घरेलू नए सिलेंडर के लिए 3957 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इतना ही नहीं अब 14.2 किलो वजन वाले दो सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को कनेक्शन लेते समय कनेक्शन शुल्क New LPG Gas Connection Rate के अलावा 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। यानी अब ग्राहकों को नया कनेक्शन लेने पर दो सिलेंडर लेने पर 4,400 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे।
अब इतने देने होंगे रूपए
- गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी—2300
- गैस रेगुलेटर के लिए—————250
- गैस पाइप के लिए——————150
- पासबुक के लिए ———————25
- गैस स्टोव————————–3690
- डीबीसी के लिए——————–4400
इससे पहले यह 3107 रुपये का मिलता था। 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर सिक्योरिटी 1450 से बढ़ाकर 2200 रुपये की गई है। वहीं पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर पर सिक्योरिटी 800 से 1150 रुपये और रेगुलेटर के भी दाम बढ़े हैं।एलपीजी गैस रेगुलेटर खरीदने के लिए अब ग्राहकों को ज्यादा पैसे देने होंगे। ओएमसी द्वारा साझा की गई ताजा जानकारी के अनुसार अब ग्राहकों को 250 रुपये देने होंगे। पहले नियामक की कीमत 150 रुपये थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें