उत्तराखंड
उत्तराखंड: अब यहां से होंगी आउटसोर्स पदों पर भर्तियां, नया पोर्टल हुआ विकसित…
देहरादून : प्रदेश के सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, स्थानीय निकायों और स्वायत्तशासी संस्थाओं को आउटसोर्सिंग से कार्मिकों की नियुक्ति लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद युवा आउटसोर्सिंग के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों व प्रभारी सचिवों के साथ ही विभागाध्यक्षों एवं जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव ने बताया कि विभिन्न राजकीय विभागों में उपनल व पीआरडी के माध्यम से आउटसोर्सिंग के कार्मिकों की पूर्ति की जा रही है।
दोनों एजेंसियां एक निश्चित वर्ग के अभ्यर्थियों का पंजीकरण कर रही है। इससे राज्य के अन्य अभ्यर्थियों का आउटसोर्स कार्मिक के रूप में प्रतिनिधित्व कम है, जबकि सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।
मुख्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में सेवायोजन विभाग युवाओं का पंजीकरण अपुणी सरकार पोर्टल के माध्यम से कर रहा है। अब किसी भी अभ्यर्थी को आउटसोर्सिंग कार्मिक के रूप में कार्य करने के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
यदि अभ्यर्थी पहले से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत है तो ऐसी स्थिति में पंजीयन प्रमाणपत्र अपलोड करने के बाद वह रोजगार प्रयाग पोर्टल पर प्रोफाइल बना सकेगा। सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी को पहले कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा।
शासनादेश में सेवाप्रदाता एजेंसी के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पोर्टल पर रिक्त पदों के प्रकाशन के 24 घंटे के बाद अंतिम तिथि तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अवधि न्यूनतम सात दिन होगी। अधिकतम अवधि का चयन सेवाप्रदाता स्वयं करेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
