उत्तराखंड
पुलिस कांस्टेबल की 2000 पदों पर नई भर्ती, देख लें हाइट, सैलरी समेत पूरी डिटेल्स…
पुलिस की खाकी वर्दी पहनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नई भर्ती आ गई है। हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 नवंबर से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर शुरू हो रही है। जिसमें योग्य अभ्यर्थी 29 नवंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही Uttarakhand Constable Exam Date 2024 भी जारी हो गई है।
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए। उम्र का निर्धारण 1 जुलाई 2024 के आधार पर किया जाएगा। सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की हाइट 165 सेमी होनी चाहिए। पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्यथियों के लिए न्यूनतम हाइट 157 सेमी निर्धारित की गई है। शारीरिक परीक्षा में अभ्यर्थियों से क्रिकेट बाल थ्रो, लंबी कूद, चिनिंग अप, बैठक, दण्ड और दौड़ लगवाई जाएगी।
लिखित परीक्षा की अनन्तिम तिथि 15 जून 2025 है। आवेदन के दौरान सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे। वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
