उत्तराखंड
New Rules: उत्तराखंड में अब घरों का नक्शा पास कराना हुआ और भी आसान, दो दिन में ऐसे हो जाएगा काम…
उत्तराखंड में धामी सरकार ने आमजन को राहत दी है। अब घरों का नक्शा पास कराना हो गया है। नक्शा पास कराने के लिए अब धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। बताया जा रहा है कि अब दो दिन में घरों का नक्शा पास हो जाएगा। इसके लिए सरकार राज्य में नई व्यवस्था लागू कर रही है। इस व्यवस्था के लागू होने से लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आवेदन के दो दिन के भीतर ही घर का नक्शा पास हो जाएगा। आइए जानते है कैसे…
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण भवनों का नक्शा पास कराने के लिए केंद्रीयकृत व्यवस्था लागू करेगा। जिसके तहत अब प्राधिकरण स्तर से ही बिल्डिंग बायलॉज और आयना देखने का काम होगा। इससे डीडीए का काम कम हो जाएगा। साथ ही नक्शा पास करने में समय भी नहीं लगेगा। इससे लोगोंं को काफी सहूलियत मिलेगी। बताया जा रहा है कि नई योजना के तहत नक्शे एक सॉफ्टवेयर के जरिए स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करते ही फाइल आनलाइन उडा के पास पहुंच जाएगी। नई व्यवस्था लागू होने से पारदर्शिता को भी बल मिलेगा।
वहीं बताया जा रहा है कि उडा के स्तर से दस्तावेजों के सत्यापन, भूमि प्रयोग, मालिकाना हक के साथ तकनीकी जांच की प्रकिया दो दिन में पूरी करने के बाद नक्शे संबंधित प्राधिकरण को सौंपे जाएंगे। अभी सबसे ज्यादा समय इस स्तर पर प्राधिकरणों में ही लगता है। इस तरह यह प्रक्रिया प्रथम चरण में पूरी होने पर प्राधिकरण के पास मौका मुआयना और बिल्डिंग बायलॉज देखने का ही काम बचेगा। इस तरह प्राधिकरण समय से नक्शा मंजूर कर सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें