उत्तराखंड
अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर ! पढ़िए पूरी खबर
UT- आज दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को जोगीवाला स्थित विवेकानंद विद्यालय में इन्डो जर्मन कल्चर सोसायटी के सौजन्य से अन्तर्विद्यालय चित्रकला व निबंध लेखन का आयोजन किया गया।
इसका शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ए.के. सिंह ने किया।
सर ब्रान्डिस अन्तर्विद्यालय हिन्दी व अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में 21विद्यालयों के कनिष्ठ व वरिष्ठ 81 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक सदस्यों की भूमिका के रूप में श्री ओम प्रकाश गैरोला, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव ने निभायी ,जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों के 87 प्रतिभागियों ने भाग लिया
जिसमें निर्णायक सदस्यों की भूमिका के रूप में श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती शीतल शर्मा व श्रीमती बीनन आजमानी ने निभायी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ए. के. सिंह ने कहा कि, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में कला व लेखन के कौशल को विकसित करना है। इस अवसर पर इंडो-जर्मन सोसाइटी के महासचिव एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ए. क. सिंह, श्री आर. पी. कुकरेती, सुश्री पूर्णिमा सिंह व श्रीमती सुमन रावत के साथ साथ समस्त विद्यालय के शिक्षक वृन्द उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login