उत्तराखंड
Big Breaking: कुमाऊं रेजीमेंट के चार जवानों को नोटिस जारी, पोस्टल बैलेट से जुड़ा है मामला…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में पोस्टल बैलेट में मतदान के वायरल वीडियो का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। ये वीडियो भारतीय सेना की दो कुमाऊं रेजीमेंट से जुड़ा निकला है। वीडियो में नजर आए चार जवानों के साथ उसे बनाकर वायरल करने वाले रेजीमेंट के जवान को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। बता दें कि वीडियो में एक ही सैनिक पोस्टल बैलेट में अन्य सैनिकों की तरफ से मतदान करते हुए नजर आया था। जिसपर बड़ी कार्रवाई की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह वायरल वीडियो सेना की दो कुमाऊं रेजीमेंट के चार जवानों का है। वायरल वीडियो में सेना की वर्दी पहने एक ही व्यक्ति अन्य वोटरों के नाम से भी वोटिंग कर रहा है। एक ही उम्मीदवार या पार्टी से संबंधित प्रत्याशी के नाम के आगे टिक कर रहा है। जम्मू में वीडियो बनाकर इसे वायरल किया गया था। वीडियो भेजने और बनाने वाला भी 2 कुमाऊं का ही जवान है। सभी को पुलिस ने समन भेजे हैं। वीडियो में दिख रहे सेना के जवानों के नामों की पहचान कर लेने के बाद यह कार्रवाई की गई है। डीडीहाट में पहली बार जिस व्यक्ति को यह वीडियो भेजा गया और वायरल किया गया उसकी भी पहचान कर ली गई है। इन जवानो को पूछताछ के लिए पुलिस ने समन भेजा है।
बता दें कि सैनिकों की एक इस तरह के वीडियो के वायरल होने के बाद डीडीहाट में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। डीडीहाट में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आरओ ने कार्रवाई की बात कही थी। बाद में कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस मामले में अपनी आपत्ति जताई व कार्रवाई की मांग की थी। अब पुलिस ने मतदान की गोपनीयता और स्वतंत्र मतदान के अधिकार का उल्लंघन करने संबंधी वायरल वीडियो को लेकर पिथौरागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में 2-कुमाऊं रेजीमेंट के चार लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। जिसमें पूछताछ और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
