उत्तराखंड
नए नियमः उत्तराखंड में अब पेड़ काटने के लिए नहीं लेनी पड़ेगी परमिशन, बदलने जा रहे है नियम, जानें…
देहरादूनः उत्तराखंड में पेड़ों को काटने के लिए आम जन को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ना है। लेकिन अब वन विभाग नियमों में बदलाव करने वाला है। रिपोर्टस की मानें तो अब राज्य में पेड़ काटने के लिए परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आम जन अपनी निजी भूमि पर बिना परमिशन ही पेड़ काट सकेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार निजी भूमि पर वृक्षारोपण के बाद वन विभाग उक्त शख्स को ही वृक्षों का स्वामित्व देने पर विचार कर रहा है। राज्य सरकार अब अधिनियम में संशोधन करने जा रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड वृक्षारोपण नीति में भी राज्य की आवश्यकताओं के हिसाब से बदलाव किया जाएगा। ताकि यहां की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थितियों को देखते हुए पौधों का रोपण किया जा सके। इसके अलावा वनों को आजीविका से जोड़ने पर भी जोर दिया जाएगा।
वन विभाग ने हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक की है। बैठक के दौरान सबसे महत्वपूर्ण निर्णय वृक्ष संरक्षण एक्ट में संशोधन का फैसला लिया गया है। इसके तहत अब एक समिति बनाकर वृक्ष संरक्षण एक्ट में संशोधन की कोशिश की जाएगी, जिसमें देवदार जैसे वृक्षों को छोड़कर बाकी वृक्षों के लिए नियमों में शिथिलता दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
